
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा है कि एक बार फिर से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी। योगी आदित्यनाथ ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि भाजपा यूपी में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है और अखिलेश यादव को विदेश भागना पड़ेगा।यूपी के चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने कई ऐसे बयान दिए जिसके चलते उनकी आलोचना हुई। 80 बनाम 20 उसी बयान में से एक रहा। राजनीतिक गलियारों की बात करें को योगी आदित्यनाथ के लिए सबसे बड़ी चुनौती अखिलेश यादव हैं लेकिन जिस तरह के बयान योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं उसके बाद अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता उनके पद चिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं।भाजपा शासित अन्य राज्यों की बात करें तो असम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक ऐसे उदाहरण हैं जहां के मुख्यमंत्री पहले इस तरह के कट्टर बयान नहीं देते थे और ना ही हिंदुत्व को लेकर इस तरह से मुखर होकर बात करते थे। लेकिन अब जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं, उसके बाद ये नेता भी योगी आदित्यनाथ की राह पर चलते दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के सामने अहम चुनौती है कि जिस तरह से ये नेता अब सख्त और कट्टर रुख अख्तियार कर रहे हैं क्या उसके बीच योगी आदित्यनाथ खुद को इनसे अलग रखने में सफल होंगे।