हर 10 मिनट में बदल रहे है रुझान, यहां जाने कौन कितनी सीट आगे

सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों की किस्मत का ताला खुलना शुरू हो गया है। सबसे पहले अलीगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग पूरी हो सकती है, क्योंकि यहां सबसे कम 28 राउंडों में काउंटिंग होनी है। सबसे अधिक समय अतरौली विधानसभा क्षेत्र की काउटिंग में लगने की उम्‍मीद है। यहां की 35 राउंड में काउंटिंग होनी हैं।

 

खास बातें

 

07 विधानसभा क्षेत्र है अलीगढ़ जिले में

 

2764934 कुल मतदाता है जिले में

 

1472833 पुरुष मतदाता हैं

 

1291930 महिला मतदाता हैं

 

06 बजे सुबह से धनीपुर मंडी स्थित मतगणना स्थल पर काउंटिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा।

 

08 बजे सभी सीटों के वोटों की गिनती शुरू होगी।

 

इस तरह होगी काउंटिंग

 

14-14 टेबल होगी प्रत्येक कमरे में

 

04-04 टेबल कार्मिक, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाले गए मत पत्रों के वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के कमरे में अलग से होंगी

 

10 हजार से अधिक मत पत्र से वोट पड़े हैं इस बार

 

01-01 टेबल बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल व शहर विधानसभा क्षेत्र के कमरों में डाक से आने वाले मत पत्रों की स्कैनिंग के लिए अलग से होगी

 

04-04 टेबल खैर व इगलास में स्कैनिंग के लिए अलग से होंगी

 

15 मिनट लगते हैं ईवीएम के एक राउंड के वोटों की गिनती में

 

राउंडवार होगी मतगणना

 

विधानसभा क्षेत्र, बूथ, राउंड

 

अतरौली, 478, 35

 

अलीगढ़, 391, 28

 

खैर, 455, 33

 

बरौली, 446, 32

 

छर्रा, 447, 32

 

कोल, 425, 31

 

इगलास, 375, 34

 

विधानसभा क्षेत्र, मतदान, कुल प्रत्याशी, पुरुष, महिला

 

खैर, 60.80, 07, 05, 02

 

बरौली, 63.14, 07, 06, 01

 

अतरौली, 59.70, 11, 09, 02

 

छर्रा, 60, 10, 09, 01

 

कोल, 62.12, 09, 09, 00

 

शहर, 62.10, 11, 07, 04

 

इगलास, 61.80, 05, 04, 01

 

(मतदान फीसद में है)

 

कुल मतदान फीसद

 

वर्ष, मतदान

 

2017, 63.48

 

2012, 63.1

 

2007, 47.70

 

2002, 45.75

 

1996, 52.55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें