नए रोजानो के दौरान बीजेपी चल रही है 90 सीटों के ऊपरकांग्रेस ने विनोद कुमार बंसल (Congress Vinod Kumar Bansal) तो बसपा ने शब्बीर अब्बास (BSP Shabbir Abbas) को मैदान में उतारा है. इस सीट के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. आगरा उत्तर सीट के नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव बने रहें…
आगरा उत्तर विधानसभा सी
1985 से लेकर 96 तक लगातार हुए पांच चुनावों में भाजपा से सत्य प्रकाश विकल जीतते रहे. इसके बाद लगातार पांच बार जगन प्रसाद गर्ग ने भाजपा का झंडा बुलंद किया. 2019 में जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद हुए उपचुनाव में पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने समाजवादी पार्टी के सूरज शर्मा को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के राजेश कुमार अग्रवाल को शिकस्त दी थी. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग को चुनाव में 68,401 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के राजेश कुमार अग्रवाल को 45,045 वोट मिले थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के जगन प्रसाद गर्ग लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए. इस चुनाव में भाजपा के जगन प्रसाद गर्ग को 1,35,120 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के ज्ञानेंद्र गौतम को 48,800 वोट मिले थे.था.ट