सीतापुर नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर के तत्वाधान में आयोजित युवा महोत्सव का आयोजन आनन्दी देवी स० विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सीतापुर में किया गया।

युवा महोत्सव का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, फोटोग्राफी भाषण, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कविता लेखन, आदि, युवा उत्सव में सभी विजेता प्रतिभागियों को केन्द्र द्वारा नगद पुरूस्कार, स्मृति चिन्ह प्रमाण-पत्र दिया गया। युवा उत्सव का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उनकी प्रतिभा हेतु अवसर प्रदान करना जिसके अन्तर्गत जनपद से उन्हे राज्य स्तर तक प्रतिभाग सुनिश्चित करना। युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अस्मिता, द्वितीय विजेता अरून कुमार एवं तृतीय विजेता उम्मा अम्मान, कविता लेखन में प्रथम विजेता रितिक अवस्थी, द्वितीय विजेता आलोक एवं तृतीय विजेता गरिमा तिवारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता इला मिश्रा, द्वितीय विजेता अमन कुमार त्रिपाठी एवं तृतीय विजेता अलखकान्त श्रीवास्तव, फोटोग्राफी में प्रथम विजेता सुयष मिश्रा, द्वितीय विजेता कृष्णानन्द मिश्रा एवं तृतीय विजेता कंचन मिश्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम विजेता महमूदाबाद कल्वरल ग्रुप, द्वितीय विजेता राजकीय इण्टर कालेज तथा तृतीय विजेता हिन्दु कन्या पाठशाला रहा।
युवा उत्सव में सभी प्रतियोगितायें आनन्दी देवी स० विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में ही सम्पन्न हुई तथा सभी का परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित किया गया।
युवा उत्सव के समापन सत्र में जनपद के लोकप्रिय माननीय सांसद राजेश वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीय सांसद जी ने कार्यक्रम/उत्सव की सराहना करते हुये कहा कि सरकार इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। माननीय सांसद जी द्वारा सभी विजेता प्रतियोगियों स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राज शर्मा एंव राज्य प्रशिक्षक पुनीत शुक्ला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: