
लोधी समाज होली मिलन समारोह पर फिर गया पानी ,कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए मंत्री
सीतापुर के खैराबाद भूईया ताली पर लोधी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें सीतापुर नगर विधायक एवं राज्य नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु को आना था किंतु लोधी समाज के नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब इंद्रदेव ने घनघोर बारिश कर पूरे पंडाल को सराबोर कर दिया! कार्यक्रम में आए कुछ लोग कार्यक्रम शुरुआत होने से पहले ही चले गए! कार्यक्रम आयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी समस्त लोधी समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि लोधी समाज के कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी के जड़ों में मट्ठा डालने का काम कर रहे हैं! संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में लोधी समाज के एक नेता ने जमकर भाजपा का विरोध करते हुए आरोप लगाया था भाजपा पार्टी में लोधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहता है किंतु लोधी को कहीं स्थान नहीं दिया जाता है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया था तो वही जगदीश प्रसाद उस वक्त लोधी समाज से दूरी बनाकर भाजपा के लिए पूर्व समर्थित थे! नगर निकाय चुनाव आते ही लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी समस्त लोधी समाज को एक मंच पर लौट कर समाज को या दिखाने का कार्य कर रहना चाहते थे कि लोधी समाज उनके साथ है किंतु शायद इंद्रदेव को यह गवारा नहीं था जिसकी वजह से समाज चित्रित नहीं हो सका! वही लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी खैराबाद टोल प्लाजा के पास प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी कराते हुए कहा कि लोधी समाज होने के नाते एक प्रयास था कि समस्त लोधी समाज को एकत्रित करेंगे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की कुछ लोधी विरोध कर रहे हैं इस पर क्या करेंगे जवाब में कहा कुछ ना कुछ हर समाज में होते हैं लोग ऐसे जो समाज के साथ अन्य बुराइयां करते हैं फिर भी हम प्रयास करेंगे समाज को एकता बनाने का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी ने यह भी स्वीकार किया कि 10 परसेंट लोग लोधी समाज में ऐसे हैं जो उनका विरोध करते हैं फिलहाल लोधी समाज होली मिलन समारोह का रंग चढ़ने से पहले ही इंद्रदेव के द्वारा की गई वर्षा में ही धूल गया जो सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी के अरमानों पर पानी फिर गया