जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के साथ बैठक की

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के साथ बैठक की

 

 

 

 

आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी जी-20 समिट के प्रस्तावित मार्ग पर अवस्थित पेठा व्यवसायियों और खाली भूखण्ड स्वामियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से रमांडा होटल तक खाली प्लाटों के स्वामियों को बाउण्ड्रीवॉल बनाने के निर्देश दिये तथा पेठा व्यवसायियों को उनके दुकानों पर लगे साईनेज बोर्ड को प्रस्तावित आकार व रंग में करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्गों पर जहाँ प्राधिकरण द्वारा किसी रंग योजना अथवा उसके लिये अन्य विशिष्टियों के अनुसार साम्यता सुनिश्चित करना आवश्यक समझें, ऐसा करना आवश्यक एवं अपरिहार्य समझा जायेगा। इन मार्गों पर पूर्णत गैर-आवासीय प्रयोजनों हेतु अध्यासित अथवा आंशिक रूप से आवासीय और आंशिक रूप से गैर आवासीय प्रयोजनों हेतु अध्यासित भवनों के अग्र भाग की मरम्मत/सफेदी, रंगाई अथवा पेंट कराने का कार्य प्राधिकरण द्वारा निर्धारित रंग योजना एवं अन्य विशिष्टियों के अनुरूप अनुमन्य होगा। जोकि अध्यासियों द्वारा अपनी लागत से कराया जायेगा। प्राधिकरण द्वारा आगरा शहर के चिन्हित प्रमुख मार्गों यथा- अजीत नगर गेट से ईदगाह बस स्टैण्ड क्रॉसिंग तक भवन का कलर टेराकोटा/सफेद, भवन/दुकान की शटर का कलर सफेद, साइनेज बोर्ड के बेस का कलर टेराकोटा, फॉन्ट एवं फॉन्ट कलर हिन्दी/अंग्रेजी वॉर्म सफेद तथा चौड़ाई तीन फीट निर्धारित रहेगी। साथ ही आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट (ट्राईडेंट होटल) से ताजमहल पूर्वी गेट तक एवं सेल्फी प्वाइंट से आगरा चौपाटी तक एवं ताजमहल पूर्वी गेट से ताजमहल पश्चिम गेट तक तथा आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से रमांडा होटल तक भवन का कलर टेराकोटा/सफेद, भवन/दुकान की शटर का कलर सफेद, साइनेज बोर्ड के बेस का कलर टेराकोटा, फान्ट एवं फॉन्ट एवं फॉन्ट कलर हिन्दी/अंग्रेजी वॉर्म सफेद तथा चौड़ाई तीन फीट निर्धारित कर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, अपर सिटी मजिस्ट्रेट ऋषि राव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पेठा व्यवसायी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: