
मांड्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मांड्या जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि भारत अवसरों की भूमि है दुनिया भर के लोग भारत के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं।
पीएम ने कहा कि भारत ने 2022 में रिकॉर्ड विदेशी निवेश प्राप्त किया और सबसे बड़ा लाभार्थी होने के नाते कर्नाटक को 4 लाख करोड़ से अधिक का निवेश मिला है। पीएम ने कहा कि यह रिकॉर्ड निवेश डबल इंजन सरकार के प्रयासों को दर्शाता है। आईटी के अलावा, जैव प्रौद्योगिकी, रक्षा विनिर्माण और ईवी विनिर्माण जैसे उद्योगों का तेजी से विस्तार हो रहा है, जबकि एयरोस्पेस और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व निवेश देखा जा रहा है।