
विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में वर्ष 2018 में 286 .85 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण व्दारा निर्मित कराई कई है । इस टंकी का लोकार्पण निवर्तमान सांसद अंजूवाला ने 8 जून 2018 को जिलाधिकारी शीतल वर्मा की उपस्थिति में किया गया था । परन्तु लाखो रुपयों की सरकारी लागत से निर्मित कराई गई यह पानी की टंकी लोगों के लिए सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रही हैं । इस टंकी से ग्राम पंचायत में लग भग 450 कनेक्शन हैं । लेकिन उपभोक्ताओं को महीने में आठ या दस दिन ही पानी की सप्लाई मिल रही है । लोगों को इंडिया मार्का हैंड पाइप के पानी से काम चलाना पड़ रहा है । ग्राम प्रधान रामकिशोर वर्मा ने बताया है । कि मार्ग निर्माण चल रहे है । सड़के खुदी पड़ी है । इसी बजह से सप्लाई बाधित हो जाती है ।