बहुचर्चित संत कबीर आश्रम गोठावं बरसठी पर धूमधाम से मनाई गई सन्त चेतन साहब का वार्षिक भंन्डारा

*बहुचर्चित संत कबीर आश्रम गोठावं बरसठी पर धूमधाम से मनाई गई सन्त चेतन साहब का वार्षिक भंन्डारा*

 

गोठाव कबीर आश्रम पर पहुंचे कई जिलों के बड़े-बड़े कबीर संत

 

*बरसठी/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे

 

जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक के गोठाव गांव में बहुचर्चित कबीर आश्रम पर आज सन्त चेतन साहब के वार्षिक शुभ अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर भारत के कई जिलों से कबीर संत पहुंचे और भंडारे का प्रसाद लिया और अपनी अपनी संत कबीर की वाणी और विचार को प्रस्तुत करते हुए ज्ञान विज्ञान को साझा किया सबने एक साथ कहा कि मानव उत्थान ही संघर्ष का जीवन है और कबीर दास की यही वाणी है सादा जीवन उच्च विचार मन चंगा तो कठौती में गंगा, कबीर विज्ञान आश्रम गोठावं जौनपुर के निर्माणकर्ता संत सम्राट चेतन साहब जी 1966से2000ई.तक रहे थे चेतन साहब का प्रति वर्ष वार्षिक भंडारा 20 — 21 फरवरी को किया जाता है महन्त सुखमन साहेव सन् 2000ईस्वी से सन् 2009ईस्वी तक , महन्त करनवास साहेब, सन् 2009से सन् 2020तक, महन्त सतनाम साहेब 23मार्च 2020से आज तक कबीर विज्ञान आश्रम के महंत है कबीर दास जी वाह्य आडंम्वर से घृड़ां करते थे इस अवसर पर डा.बृजराज जो कबीर धर्म पर PHD है, जज सिंह अन्ना,वैराग दास, विच्छूर प्रताप गढ़, संतोष दास, पिपरीश पकरहता ,विचार दास अरूवांवा, ध्यान दास भदोही,छमादास अभोली , आदि बड़े बड़े महन्त उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: