चोरी के खुलासे के लिए अधिवक्ता एसीपी से मिले
आगरा। तहसील परिसर में एक माह पूर्व स्टांप वेंडर के यहां हुई चोरी का खुलासा ना होने पर बार एशोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल गुरूवार दोपहर को एसीपी कार्यालय पहुंचा। जिन्होने चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की। जिस पर एसीपी महेष कुमार ने थाना प्रभारी से मामले में बात की जिसके बाद मामले का खुलासा जल्द होने का आष्वासन दिया।
स्टाम्प वेडर सिंधीराम के यहां एक माह पूर्व चोरी होने के मामले में बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह के नेतत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल एसीपी महेष कुमार से मिला। जिन्होने चोरी का खुलासा करने की मांग की। एसीपी महेष कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने वाली है पुलिस गैंग तक पहुंच गई है।
गौरबतलब है कि तहसील परिसर में स्टांप वेंडर सिंधीराम के बैग को 17 जनवरी को चुरा कर ले गया। जिसमें डेढ लाख रूपये व बैंक की पासबुक रखी हुई थी।