
मिश्रिख सीतापुर / ग्राम बिराहिमपुर निवासी अनिल पुत्र जालिम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह बरमी चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाता है । तभी गांव के ही निवासी रमेश पुत्र शिवराम व शंकर पुत्र शिवराम पीड़ित की सब्जी की दुकान के सामने बरमी चौराहे पर अपना आटो रिक्शा खड़ा कर दिया । जब पीड़ित ने उसे हटाने के लिए कहा तो वह गंदी गंदी गालियां देते हुए पीड़ित को लात घुसों से जमकर मारने पीटने लगे । शोर की आवाज पर पीड़ित की पत्नी सुशीला उसे बचाने आई । तो दोनों आरोपी अश्लील गालियां देते हुए जानमाल की धमकी दी । पीड़ित शिकायतकर्ता ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।