गन्ने के ट्रैक्टर ने सब्जी के ठेले पर मारी जोरदार टक्कर

संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र के नूरपुर पुल के निकट आज दोपहर करीब 1:00 बजे रामपुर मथुरा रोड पर स्तिथि शारदा नहर के पास गन्ने के ओवरलोड ट्राले ने सब्जी के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ठेले के पास खड़े मासूम अरमान पुत्र नसीम निवासी चिखडी धंधार थाना रामपुर मथुरा जो की किसी काम से महमूदाबाद आया था ठेले के पास खड़े हो जाने के कारण ठेले मे टक्कर लगने से बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, और ठेले पर लगी भारी मात्रा में सब्जियां टक्कर के बाद सड़क पर गिर गईं जिसे देख युवक बेहद हताश हो गया और जोर-जोर से युवक रोने लगा। तभी उसी रास्ते से जा रही भाजपा विधायक आशा मौर्य की गाड़ी निकल रही थी तभी। भीड़ भाड़ देख विधायका ने अपनी गाड़ी से बाहर आकर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए घायल मासूम को सी एच सी महमूदाबाद इलाज के लिए भेजा गया जहाँ डाक्टरों ने मासूम का इलाज करके वापस घर भेज दिया तो वहीं विधायका ने आर्थिक मदद भी की, जानकारी के अनुसार काफी समय से गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला सड़कों पर फर्राटे भरते हुए नजर आते हैं, जिससे आम जनमानस को काफी नुकसान और निकलने के लिए जाम की समस्या भी आए दिन होती है और जान माल का भी खतरा बना रहता है। इस मामले को लेकर जब चीनी मिल के जीएम से वार्ता की गई तो जीएम ने बताया कि बगैर रजिस्टर्ड वाहनों की तौल नहीं की जा रही है। लेकिन ऐसे में क्षेत्रवासियों का आरोप है कि चीनी मिल द्वारा ओवरलोड ट्रालों पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आए दिन घटनाएं हुआ करती हैं। इनमें ट्राले बिना रजिस्ट्रेशन के चीनी मिल में तौले जाते हैं। ऐसा क्षेत्रवासियों ने चीनी मिल के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं ।इस घटना के बाद क्षेत्रवासी विधायक महमूदाबाद की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ चीनी मिल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: