
धर्म परिवर्तन कराने वाले अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 5 पर लगा गैंगस्टर
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर: धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है | थाना सदरपुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 अभियुक्तों डेविड अस्थाना उर्फ़ सोनू प्रभाकर निवासी शुलभ आवास जानकीपुरम लखनऊ व देशराज निवासी तुरनी मजरा अन्गेठुवा थाना सदरपुर व सुनील कुमार निवासी बिचपरी मजरा पुरैना थाना बिसवां व बिहारी निवासी शाहबाजपुर मजरा अन्गेठुवा थाना सदरपुर व रामनरेश निवासी शाहबाजपुर मजरा अन्गेठुवा थाना सदरपुर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है| इन अभियुक्तों के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन कराने जैसे अपराध के सम्बन्ध में मुक़दमे पंजीकृत हैं एवं सभी अभियुक्त सीतापुर जेल में बंद है | पुलिस का कहना है कि उक्त अपराधियों की अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी |