
*तहसील समाधान दिवस बदलापुर कुल शिकायत 36 निस्तारण 4*
बदलापुर/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम ऋषभ पुण्डरीक की अध्यक्षयता में हुआ, जिसमे दूर दराज के फरियादियों ने अपनी समस्याओं के कुल 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिसमे मौके पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने त्वरित 4 ज्वलन्त समस्याओं का निस्तारण किया साथ ही शेष शिकायतों को निराकरण हेतु सम्बन्धितविभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों को दिया गया।
इस मौके पर तहसील दार राकेश कुमार, बी ड़ी ओ नितिन कुमार, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ0 संजय दुबे, प्रभारी कोतवाल सन्तोष पांडेय , सहित अन्य विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी, व राजस्व विभाग आदि मौजूद रहे।