
*मैगलगंज किसानों पर लाठीचार्ज व फर्जी मुकदमों में जेल को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान*
खीरी जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह व मयंक सिंह चौहान अखिलेश शुक्ला सोनू हरिहर मास्टर सहित सहित तमाम किसान नेताओं ने मुजफ्फरनगर जीआईसी मैदान में चल रहे धरने में पहुंच कर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेस टिकैत के साथ बैठ कर बनाई रणनीति आने वाली 23 फरवरी को होगी मैगलगंज किसानों की महापंचायत व आंदोलनों से रिहा हुए लोगों से किसान नेता मिलकर करेंगे बात वहीं से होगा आगे आंदोलन का आगाज किसान नेता श्यामू शुक्ला की रिहाई को लेकर गंभीर हुए राकेश टिकैत