
*शिकायती पत्रों के निस्तारण में तहसील बदलापुर नंबर 1 का दर्जा प्राप्त किया*
बदलापुर/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
सम्पूर्ण समाधान एंव अन्य जन सुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में अब तक बदलापुर तहसील को नंबर 1 का दर्जा प्राप्त हुआ है।उक्त की जानकारी उप जिलाधिकारी बदलापुर ने देते हुए कहा यह जन सहयोग और समर्थन से हुआ है।उन्होंने बताया कि जब तक समस्त कालम फील नही होते तब तक हमारा आई जी आर एस आपरेटर आख्या को लेखपाल से रिसीब ही नही करता अब जी पी एस टैग फोटो लाठी ट्यूड लोगि ट्यूड के साथ सभी निस्तारण आख्याओं में एक साथ यूनिफामितटी बनाई गई है। ,इसके अलावा अब तहसील में हर शिकायत पर दो स्तरों से फीड बैक लिया जाता है एक आपरेटर एक नायाब तहसील दार को अधिकृत किया गया है।
,इस कार्य से तहसील बदलापुर वासियो को राहत मिलेगी।