सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, खुले में शौच

केयर टेकर सुनीता पति जितेंद्र कुमार ने वर्तमान प्रधान नन्हकू पर 18 माह का वेतन न देने का आरोप लगाया

 

सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला, खुले में शौच

 

बेनीगंज/हरदोई_कोथावां के पिरकापुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से बनाये गए सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है। जिसकी वजह से लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। गांव के लोगों ने मीडिया के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से लगे ताले को खुलवाने की मांग की है। वहीं सामुदायिक शौचालय केयर टेकर सुनीता के पति जितेंद्र कुमार ने वर्तमान प्रधान नन्हकू पर 18 माह का वेतन न देने का आरोप लगाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण स्वच्छ रखने व खुले में शौच जाने से रोकने के लिए ग्राम निधि से लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। देखरेख व साफ-सफाई की जिम्मेदारी गांव में बने उपकार स्वयं सहायता समूह को दी गई है। पिरकापुर गांव में वित्तीय वर्ष 2020 व 21 में लाखों की लागत से महिला व पुरुष के लिए कई सीटर शौचालय बनवाया गया था, लेकिन गांव वालों का कहना है कि बने शौचालय में बीते 3 माह से ताला लटक रहा है। जिसकी वजह से मजबूरन लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। जितेंद्र कुमार के अनुसार ग्राम प्रधान व सचिव से कई बार वेतन दिलाये जाने की मांग की गई वेतन न मिलने की वजह से केयर टेकर सुनीता ने सामुदायिक शौचालय को जस का तस छोड़ दिया। वेतन देने को लेकर कई बार सुनीता को कागजी प्रक्रियाओं से गुजारा गया बावजूद इसके अब तक किसी प्रकार का कोई भी पैसा उन्हें नहीं दिया गया। पैसा मांगने जैसी बातें करने पर पंचायत की डांटा इंट्री ऑपरेटर पति सुधीर कुमार द्वारा सुनीता को नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी दी गई। तमाम ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सामुदायिक शौचालय शोपीस बना हुआ है। निर्माण के बाद से ही ताला लटका है, जिसकी वजह से लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। मामले की जांच करा कर तत्काल ताला खुलवाया जाएगा और लोगों के लिए शौचालय सुलभ कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: