आवेदन को दिया गया झांसा ग्राम पंचायत मालसरांय में गाटा संख्या 357 राजस्व अभिलेखों में भीठा की भूमि पर कब्जेदारो के प्रति नहीं हुई धारा 67की कारवाई

आवेदन को दिया गया झांसा ग्राम पंचायत मालसरांय में गाटा संख्या 357 राजस्व अभिलेखों में भीठा की भूमि पर कब्जेदारो के प्रति नहीं हुई धारा 67की कारवाई

संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद सीतापुर ग्राम पंचायत मालसरांय में गाटा संख्या 357 राजस्व अभिलेखों में भीठा के नाम दर्ज है जो सरकार की सुरक्षित भूमि है उसी भूमि पर बघाइन के निवासीगण जगदम्बा पुत्र स्वामी दयाल वर्मा, राममिलन पुत्र पांचू,वेवा इमामुन पत्नी इस्लाम कलाबाज, लतीफ पुत्र मुस्ताक भाठ, इस्लाम पुत्र खालिद अली कबरिया, इलियास दर्जी, इश्तियाक खां, पुत्रगण,सगीर दर्जी, पुत्तन भाठ पुत्र मुस्ताक रहमानी,छविराज, राजाराम, पांचू, पुत्र गण बृजलाल गौतम, रामसरन कहार, पुत्र केशन कहार फकीरे पुत्र कुंडा चमार, कमलेश वर्मा पुत्र भल्लर, मनीष वर्मा पुत्र नत्था वर्मा, मन्नी लाल पुत्र मंगूलाल,सोम्वारी पुत्र तुलसी लोनिया, बहादुर पुत्र बैजनाथ, भोला कश्यप, पुत्र केशन, इदरीस रहमानी, पुत्र अमजद स्वामी दयाल वर्मा, पुत्र गुरचर आदि लोगों ने भीठा की भूमि पर बघाइन के लोगों ने कब्जा कर लिया है इस संबंध में दिलीप त्रिपाठी पत्रकार द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ दिनांक 31/8/2022 को दिया गया इसके पूर्व दिनांक 6/8/2022 को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु श्रेत्रीय लेखपाल रंजना ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण अभिलेखों की जांच की गई जांचोपरांत में पाया गया कि गाटा संख्या 357 हेक्टेयर 1,202भीठा के नाम दर्ज कागजात है जिसकी लेखपाल रंजना जी द्वारा पैमाईश की गई कि मौके पर कई व्यक्तियों के आवास भीठा की भूमि पर ग्राम मालसरांय में बना है जिस पर प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा धारा 67की कार्यवाही दिनांक 28/9/2022की आख्या रिपोर्ट लगाई गई परंतु अभी तक कोई कबजेदाऱ के प्रति कोई भी धारा 67का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि यह सब प्रशासनिक अधिकारियों व क्षेत्रीय प्रधान की मिली भगत से होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: