
समाजसेवी शिक्षक मुरारीलाल नहीं रहे,क्षेत्र में शोक की लहर
आगरा। थानाक्षेत्र के ग्राम गढ़मुक्खा निवासी शिक्षक मुरारी लाल जो कि परिषदीय विद्यालय बहा सोनिगा से हैडमास्टर पद से सेवानिवृत्त 30 जून 2008 को हुए थे। जोकि बहुत ही भले सीधे साधे सज्जन समाजसेवी पुरुष थे। वह हर गरीब की मदद को 24 घंटे तैयार रहते थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे लम्बी बीमारी के चलते दुनिया छोड़ गए। जिन्होंने अपने पत्नी सहित बच्चों का भरा परिवार छोड़ा है। समाजसेवी शिक्षक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदीप कुमार, सत्यपाल सिंह, जगदीश कैप्टन, सुनील, कुलदीप,बिनोद हवलदार, रुपी,कुन्नू,मा० रोशनलाल,लाखन सिंह,इस्माइल पत्रकार,छीतर सिंह, मा०प्रकाश आदि मौजूद रहे।