
गुरुगोरखनाथ जी की कृपा से हो रही लोगों की मनोकामना पूर्ण
पवन सिकरवार
आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के सैयां के पास सड़क किनारे मल्हेला गांव में स्थित गोरक्षनाथ मन्दिर पर पुजारी के रूप में काम कर रहे बालयोगी जी गुरु महाराज के द्वारा शनिवार को सैकड़ों परेशान दुखी लोगों के गुरुगोरखनाथ जी की कृपा से दुख दूर किये। बाबा बालयोगी जी ने बताया कि वह पांच वर्ष की आयु से ही महात्मा हो गए थे जभी से गुरुगोरखनाथ जी की सेवा करते आ रहे है। उनकी सेवा से हजारों दुःखी लोगों के कष्टों का निवारण हुआ है। भूत प्रेत बाधाओं से परेशान लोगों को गुरु जी की कृपा से तुरंत लाभ मिल रहा है। शनिवार के दिन तो मन्दिर पर भक्तों का तांता लगा रहता है। आस पास के लोगों का कहना है कि बाबा बालयोगी जी की कृपा से हजारों की संख्या में लोगों के दुःख दूर हो चुके हैं। हर शनिवार को सैकड़ों महिला पुरुषों की भीड़ जमा होते है जिन्हें कष्टों से छुटकारा मिलता है।