आगरा , चौकी इंचार्ज शिवेन्द्र सिंह ने दिखाई मुस्तैदी, कुएं में गिरे मोर को सकुशल बचाया

आगरा , चौकी इंचार्ज शिवेन्द्र सिंह ने दिखाई मुस्तैदी, कुएं में गिरे मोर को सकुशल बचाया

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र के ग्राम नगला केसरी में सोमवार को उस समय सराहनीय दृश्य देखने को मिला जब एक मोर कुएं में गिर गया और मौके पर मौजूद लोग असहाय खड़े थे। इसी बीच सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शिवेन्द्र सिंह तुरंत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

चौकी प्रभारी ने बिना समय गंवाए स्थिति को समझा और वन विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार और गौतम को सूचित किया। साथ ही उन्होंने अपने कांस्टेबल जोशिले के सहयोग से मोर को बचाने की कार्रवाई शुरू की।

गहरी समझदारी और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने मोर को सकुशल कुएं से बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज शिवेन्द्र सिंह और उनकी टीम की जमकर सराहना की और कहा कि आज की पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जीव-जंतुओं की रक्षा में भी पूरी निष्ठा से जुटी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें