महमूदाबाद सीतापुर ,दस वर्षीय मासूम की सांप काटने से मौत, गांव में पसरा मातम अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद सीतापुर ,दस वर्षीय मासूम की सांप काटने से मौत, गांव में पसरा मातम

अनुज कुमार जैन

थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलपुरा अंतर्गत मजरा नकरसेन गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक 10 वर्षीय बालक की सांप काटने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नकरसेन निवासी लालता प्रसाद का दस वर्षीय पुत्र अनूप कुमार सुबह अपने घर के सामने स्थित नाली के पास खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक उसकी मौत हो गई।

मृतक अनूप चार बहनों में इकलौता भाई था। तीन बहनें उससे बड़ी हैं और एक बहन उससे छोटी है। बेटे की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने गांव के लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है।

स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें