
पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई)और सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजीएस) पर दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
महमूदाबाद , सीतापुर
जनपद सीतापुर के विकास खंड महमूदाबाद में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राम वीर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उक्त कार्यक्रम को शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर वैभव वर्मा एवं प्रतिभा वर्मा द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों GPDP,PDI,LSDG,आयकर आदि विषयों पर चर्चा कर उन्हें जानकारी दी गई। साथ यह भी जानकारी दी गई कि पंचायती राज विभाग ने पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई)और सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजीएस) के स्थानीय क्रियान्वयन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है।इस पहल का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना, विकास कार्यों का प्रभावी मूल्यांकन करना और सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार लागू करना है। और साथ ही प्रशिक्षण में स्वास्थ्य,शिक्षा, स्वच्छता,जल संरक्षण , महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। विभागीय अधिकारी ने कहा यह कार्यक्रम पंचायतों के समावेशी विकास और सुशासन को बढ़ावा देगा। और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम लखनऊ मंडल के सभी छः जनपदों के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को निम्न तीन बिन्दु हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य, व उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947की धारा 95 (1) (छः) के प्रविधानुसार प्रधान को पद से हटाया जाना, एवं ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर को रिटर्न दाखिल करने की भी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी गई। इस दौरान वहां पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)राम वीर वर्मा , एडीओ पंचायत , सचिव समेत ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।