
जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के साथ,मछलीशहर एवं मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत माघी पूर्णिमा पर विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं हेतु की गयी व्यवस्था
मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से तथा मा० मुख्य सचिव के निर्देशानुसार महाकुम्भ-2025 के माघी पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी के साथ मछलीशहर एवं मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं हेतु की गयी व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया गया।
इस दौरान मछलीशहर रोडवेज परिसर में प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क बिस्कुट, पेयजल, फल एवं सूक्ष्म जलपान, मिष्ठान आदि का वितरण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा गया कि हर्ष का विषय है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल निर्देशन में दिव्य भव्य महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया है, जनपद में जितने भी श्रद्धालु अन्य जनपदों/प्रान्तो से आ रहे है, उन्हे सम्मान के साथ सुगमतापूवर्क यातायात, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।