जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय निकाय की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय निकाय की बैठक हुई सम्पन्न

 

सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण, (डूडा) सीतापुर की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत ऐसे लाभार्थी जिनकी स्वीकृति को एक वर्ष से अधिक समय होने के पश्चात भी निर्माण कार्य नही कराया गया है, उनकी वसूली की कार्यवाही की जाय। पीएम स्वानिधि योजना को बढावा देने हेतु लक्ष्य के अनुरूप आवेदन कराने, प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कराने व स्वीकृत आवेदन पत्रों को वितरण कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले निकायों मिश्रिख एवं सिधौली के सम्बंधित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। नगर पालिका परिषद सीतापुर व नगर पालिका परिषद नैमिषारण्य में शेल्टर होम (रैन बसेरा) का निर्माण कराये जाने के हेतु भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा कराए जाने वाले निर्माण एवं विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में कराया जाय। मुख्यमंत्री नगरीय बस्ती विकास परियोजना के अंतर्गत भी कार्य समय से कार्य कराए जाने के निर्देश भी दिए। स्वयं सहायता समूहों द्वारा शक्ति रसोई का समय से संचालन सुनिश्चित कराए जाने में निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक नीतीश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, सी०एल०टी०सी० इंजीनियर, सिटी मिशन मैनेजर व अन्य समस्त नामित सदस्य / अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें