प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने किया पुरस्कृत

प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने किया पुरस्कृत

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

 

लहरपुर सीतापुर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था निपुण भारत सोशल अवरनेश ग्रुप गोरखपुर द्वारा आयोजित छात्रों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की आनलाइन प्रतियोगिता में, जूनियर हाईस्कूल मकनपुर कंपोजिट विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने किया पुरस्कृत। प्राप्त जानकारी के अनसार
जूनियर हाईस्कूल मकन पुर में मंगलवार क आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, विधालय में छात्रों को सिर्फ अक्षर ज्ञान ही प्राप्त नहीं होता बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ।विधालय में शिक्षक बच्चों को अनुशासन, खेल,कला और संस्कार देकर दक्ष और होनहार बनाता है ,जिससे बच्चे देश और समाज की बेहतर सेवा करने के लायक बन सकें। उन्होंने इस मौके पर शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ कला खेल और साहित्यक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मेधावी छात्रों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक अनवर अली ने किया। इस अवसर पर विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे। विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहम्मद असद सिद्दीकी ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें