दिव्यांगों ने धरना-प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

दिव्यांगों ने धरना-प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

खैराबाद सीतापुर
विशुननगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने की । और
आये हुए दिव्यांगजनों की एक-एक कर समस्याए ध्यानपूर्वक सुनी फिर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओ पर विमर्श किया गया । कि इस समय काफी दिव्यांग जनों के छः माह से दिव्यांग प्रमाण पत्र सीएमओ ऑफिस में लंबित पड़े हैं जिससे उन दिव्यांग जनों को सरकारी सुविधा से वंचित रहने को मजबूर है । और काफी दिव्यांगजन दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद 45 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिससे उन दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण मिलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या को लेकर पूर्व में 8/ 5 / 2023 को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था । दिव्यांगजनों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि विभिन्न समस्याओ के संबंध में आठ अगस्त को विकास भवन में धरना स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिन्दू मौर्या ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, रत्नेश श्रीवास्तव, विजय गौतम, अनूप कुमार, कौशल किशोर, गुड्डू, कासिम , भागीरथ, सुरेंद्र, सुनील कालिंदी, अनीता पाल, रिजवाना आदि दिव्यांगजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें