दबंगों का सरकारी चक मार्ग पर अवैध कब्जा

दबंगों का सरकारी चक मार्ग पर अवैध कब्जा

लेखपाल ने निस्तारण की लगाई फर्जी आख्या

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

पिसावां सीतापुर पिसावा क्षेत्र ग्राम नौगवां मुसब्बरपुर में सरकारी चकमार्ग जिसकी गाटा संख्या 302 व 303 पर गांव के ही दबंगों द्वारा अतिक्रमण करके पेड़ व बोरिंग बना लिया है। जिसके चलते इस रास्ते से गांव के किसानों का आवागमन बाधित हो गया है। जबकि गांव के किसानों को खेत जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। एसडीएम के आदेश के बावजूद लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया है, जिससे लोगों में आक्रोश है। इन रास्तों पर अतिक्रमण से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण लोगों को काफी दूर से घूमकर जाना पड़ रहा है। अतिक्रमण हटवाने के लिए गांव के ही किसानों ने जिलाधिकारी सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने के की मांग की गई। जिस पर एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिया कि वो मौके का मुआयना करके अतिक्रमण हटवाए। लेकिन लेखपाल ने शासन व प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारित कर दिया। जिसके चलते अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। लेखपाल द्वारा किए गए गलत निस्तारण से लोगों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने फर्जी आख्या लगाने वाले लेखपाल के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नहीं की। तो माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत के लिए किसान तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें