
जीजीआईसी के पास बेजुबान जानवरों के लिए लगवाया गया खाने के लिए पाइप
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
जनपद सीतापुर में बेजुबान जानवरों के लिए एक अनोखी पहल गौ सेवक परिवार के द्वारा शुरू की गई है गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़ की तरफ से डॉग के लिए लगवाया गया जीजीआईसी के सामने भूख से तड़प रहे जानवरों के लिए एक पाइप लगवा कर उसमें पेडिग्री भर दी गई जिससे भूख से तड़प रहे जानवरों तक उनके पेट भरने का एक रास्ता निकाला गया है वहां पर जैसे ही कुत्तों के लिए खाने वाली पेडिग्री पाइप में डाली गई वैसे ही मौके पर कई कुत्तों ने तुरंत ही आकर पाइप से निकलकर पेडिग्री को खाया परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़ ने बताया की या सिर्फ एक उदाहरण मात्रा के लिए लगवाया गया था अगर यह सफल रहता है तो शहर के हर एक मोहल्ले में हर एक चौराहे पर हर जगह एक-एक पाइप इसी तरह लगाया जाएगा जिससे बेजुबान जानवरों को को भोजन मिल सके उनके पेट का आहार मिल सके जिससे कुत्ते कई बच्चों को वह बेजुबान पशुओं को नोट करते हैं भूख से तड़प ऐसी होती है कि उनको कुछ दिखाई नहीं देता है जब उनका पेट भरा होगा तो वह किसी को नुकसान बेवजह नहीं पहुंचाएंगे इससे इस तरह की घटनाएं कम होगी और उनका पेट भी भरा रहेगा इस मौके पर गौ सेवक परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अमित गौड़, समाजसेवी अनूप खेतान,मनोज वैश्य, सौरभ आदि मौजूद रहे।