सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मेंथा उत्पादन करने वाले कृषकों एवं सम्बन्धित एफ0पी0ओ0 के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मेंथा उत्पादन करने वाले कृषकों एवं सम्बन्धित एफ0पी0ओ0 के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती कर रहे कृषकों से उनकी फसलों की उत्पादकता एवं गुणवक्ता की जानकारी करते हुये खेती में आ रही समस्याओं को सुन उनकी समस्याओें के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि कृषि में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर सीतापुर जनपद को अग्रसर करना हैं। उन्होनें पिपरमेण्ट की खेती पर जोर देते हुये कहा कि पिपरमेण्ट का क्रिस्टिल एवं लिक्विड प्लांट बनता है। पिपरमेण्ट की मुम्बई व अन्य बड़े शहरों में बड़ी मांग है। उन्होंनें पिपरमेण्ट का प्लांट जनपद सीतापुर में लगाने पर जोर देते हुये कहा कि इसके प्लांट को लगाने में बैंक लोन के साथ साथ आने वाली अन्य समस्याओं का त्वरित निदान भी जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता पर किया जायेगा। इसकी उत्पादकता को बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास कर सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेंथा का उत्पादन बाराबंकी, लखनऊ व सीतापुर में होता किन्तु इस प्रकार का भारी प्लांट बहुत कम जगह पर स्थापित है लेकिन महाराष्ट्र में इसके कई प्लांट है। उन्होंनें कहा कि जो कृषक इस प्रकार का प्लांट लगाने में इच्छुक है, हम उनको चिन्हित करते हुये महाराष्ट्र के प्लांट में एक विजिट करायेगें और अगर आवश्यकता पड़ी तो वहां इस तरह के प्लांट से जुडे लोंगों को यहां के कृषकों को इस सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु यहां बुलायेगें ताकि पिपरमेण्ट का प्लांट यहां आसानी से स्थापित कर यहां इसकी उत्पादकता अधिक से अधिक बढ़ाई जा सके व यहां के कृषकों का अधिकाधिक अर्थिक लाभ एवं विकास किया जा सकें। उन्होंनें कृषकों से कहा कि जो भी प्रोजेक्ट बनाये उसे एक बार साझा किया जाये। उन्होंनें कहा कि कुछ तेल जैसे आरंडी का तेल, इस पर भी हम लोग काम कर सकते है। आरंडी तेल का सीतापुर में हब बन सकता है। इस तेल का सीतापुर में यूनिट लगाये जाने हेतु जोर देते हुये उन्होंनें कहा कि इसमें अगर मैन पावर की अवश्यकता हो तो हम समूह की महिलाओं आदि को इसमें जोड़ सकते है। इसमें प्रारभिंक स्तर से धनराशि लगाने कि आवश्यकता है व इसके ब्रांड की मार्केटिंग की जाये। उन्होंनें सूखे मेवे व सरसों के तेल की खेती पर भी जोर देते हुये इसका प्रोजेक्ट बनाये जाने हेतु संबंधित को कहा। जिससे हम लोग कृषि उद्योग को और आगे बढ़ा सके। उन्होंनें कृषि कार्यो में आ रही बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण का आवश्वासन भी संबंधित कृषकों को दिया। उन्होंनें कहा कि कृषि संबंधी कोई भी शिकायत व समस्या हो तों उसे डी0एच0ओ0 के यहां दर्ज करा सकते है व कृषि संबंधी शिकायतों का निस्तारण किसान दिवस में भी किया जायेगा।

बैठक में डी0एच0 ओ0 सौरभ श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: