
तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / तहसील के सभागार में आज उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों पर स्थित स्थाई गौ आश्रय स्थलों के संचालन हेतु समिति का गठन किया गया । इस समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी , सदस्य पुलिस अधीक्षक , सदस्य सचिव उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी , सदस्य समस्त खंड विकास अधिकारी , सदस्य तहसीलदार , सदस्य समस्त नायब तहसीलदार , सदस्य समस्त नगर निकाय अधिशासी अधिकारी , सदस्य वन विभाग के क्षेत्राधिकारी , सदस्य उप संभागीय अधिकारी कृषि प्रसार को समिति के संचालन हेतु नामित किया गया है । आयोजित बैठक में गौ आश्रय स्थलों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई । नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को संरक्षित करने की समीक्षा की गई । शीत ऋतु में गौ वंशों की सुरक्षा हेतु निर्देश दिए गए । नए प्रस्तावित गौ आश्रय स्थलों की प्रगत समीक्षा की गई । गौ वंशों के भरण पोषण हेतु प्रदत्त धनराशि एवं उपयोग की समीक्षा की गई । मुख्य मंत्री सहभागिता एवं पोषण योजना की समीक्षा की गई । प्रतिबंधित रेजर वायर की रोकथाम हेतु समीक्षा की गई । इस समीक्षा बैठक के दौरान अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा करके उपजिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया ।