
परगना औरंगाबाद में तैनात लेखपाल बिना सुविधा शल्क के नही करता कोई कार्य
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद निवासी अली खान पुत्र मतीन खान ने उपजिलाधिकारी मिश्रित को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि प्रार्थी की भूमि ग्राम दहेलरा परगना औरंगाबाद में स्थित है । उसकी कृषि भूमि में कुछ पेड़ खड़े हैं । जिनको कटवाने हेतु वह वन विभाग से परमिट बनवाना चाहता है । परन्तु वन विभाग ने आवेदन के साथ क्षेत्रीय लेखपाल से प्रमांणित खसरा और खेतौनी साथ में मांगी है । जिससे वह क्षेत्रीय लेखपाल आशू सिंह से खसरा बनवाने गया था । तो उन्होने उससे सुविधा शुल्क के नाम पर 3000 रुपए ले लिए । तब उसने खसरा जारी किया । पीड़ित का आरोप है । कि क्षेत्रीय लेखपाल उससे 20 हजार रुपए और सुबिधा शुल्क मांग कर बिना परमिट के पेड़ कटवा देने की सलाह दे रहा है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सुविधा शुल्क के नाम पर ली गई 3000 रुपए की धनराशि वापस कराए जाने की मांग की है ।