जीएसटी टैक्स छापेमारी को लेकर कस्बे में चार दिनों से बंद चल रही दुकाने 

जीएसटी टैक्स छापेमारी को लेकर कस्बे में चार दिनों से बंद चल रही दुकाने

 

संवाददाता

 

मिश्रिख / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित में बीते सोमवार से जीएसटी इनकम टैक्स टीम व्दारा बराबर छापेमारी का दौर चल रहा है । जिससे इस धार्मिक कस्बे के बड़े ब्यापारी अपनी दुकाने बंद किए हुए है । आज चौथे दिन गुरुवार को भी जीएसटी इनकम टैक्स टीम कस्बे में दिखाई दी । परन्तु सभी बड़ी दुकाने बंद मिली । इस छापेमारी की सूचना आग की तरह समूचे कस्बे में फैल गई । जिसको लेकर कपड़ा , किराना , खाद विक्रेता , स्वर्णकार , वर्तन विक्रेता , आदि सभी बड़े दुकानदारों में खलबली मची रही । वह अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए । और घरों से व्यापारी इधर-उधर फोन करके अधिकारियों की जानकारी करने में व्यस्त रहें । जब कि कस्बा मिश्रित के लग भग सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों पर जीएसटी नम्बर तो लिखाकर लगा रखा है । तो फिर दुकानदार छापेमारी और जांच से क्यों डरते है । या तो इनका जीएसटी नम्बर फर्जी है । या फिर जितना दुकानों में माल भरा है । उसके सापेक्ष में यह इनक टैक्स अदा नही करते है । यह गम्भीर जांच का विषय है । इस छापेमारी के दौरान बंद दुकानों के दुकानदारों को चिन्हित करके अगर उनके बिरुध्द एक बार कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही कर दी जाए । तो शायद यह ईमानदी से दुकानदारी करने लगेगे । सबसे बड़ी बात यह है । कि वर्तमान समय सहालक का दौर चल रहा है । लोगों को खाद्य सामग्री से लेकर जेवर , कपड़ा , बर्तन आदि बस्तुओं की विशेष आवस्यक्ता है । यह दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके रात के अंधेरे में दूने रेट पर बस्तुऐं प्रदान कर रहे है । जिससे आम नगरिक का जहां शोषण हो रहा है । वहीं प्रत्येक मांह शैल टैक्स की चोरी करके सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है । जब यह आलम कस्बा मिश्रित का है । तो तहसील क्षेत्र के कस्बा मछरेहटा , नैमिषारण्य , आंट , कुतुबनगर आदि का आलम क्या होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: