नाबालिक बालिका को भगाने वाले आरोपी पर नही हो रही कार्यवाही
मिश्रिख / बीते 3 नवंबर को मिश्रित कोतवाली के ग्राम सोठैला पुरवा मजरा उत्तरधौना निवासी एक व्यक्ति की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव की ही रिश्तेदारी में रहने वाला पड़ोसी थाना क्षेत्र पिसावां के ग्राम जमुनिहा का निवासी 32 वर्षीय विवाहित युवक चकाचौंध के सज्जबाग दिखाकर जरिए आशनाई लेकर चंपत हो गया था । घटना घटित होने के बाद पीड़ित परिवार ने मिश्रिख पुलिस के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह को रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी थी । लेकिन उनका स्थानांतरण हो जाने बाद अवध कुमार सेंगर को उच्चाधिकारियों द्वारा कोतवाल बना दिया गया । पीड़ित ने उनको भी घटना का सिकायती पत्र दिया । दूसरी बार भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर ठंडे बस्ते में समां कर रह गई । पीड़ित परिवार न्याय की आस में दर-दर भटकता घूम रहा है । पीड़ित ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।