स्व. महावीर शर्मा की मनाई गई पुर्णि तिथि  

स्व. महावीर शर्मा की मनाई गई पुर्णि तिथि

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

संवाददाता / विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । आयोजित सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव डा. श्याम नरायन शुक्ला ने स्व. महावीर दत्त शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इसके बाद संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा व अन्य ग्राम प्रधानों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर डा. श्याम नरायन शुक्ला ने कहा कि संगठन को स्व. महावीर दत्त ने राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा पंचायत व प्रधानों के हित में एक शासनादेश जारी कराया था । जिसमें प्रधानों को लाइसेंस देने , जांच संबंधी शासनादेश सहित 14 कार्यक्रम आज भी प्रभावित हैं । पंचायत हित में स्व. राजीव गांधी प्रधानमंत्री के साथ 14 दिनों तक रहकर पंचायत का संविधान बनवाया जो आज भी प्रभावित है । प्रधानों को कार्य करने के लिए रणनीति बनाई भी गई । इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा द्वारा दिए गए कार्यों के अनुरूप हम प्रधानों के साथ जुड़कर उनके हितों और अधिकारों को दिलाने के लिए हमेशा संघर्षरत हैं । इस मौके पर ज्वाइंट वीडियो सत्य प्रकाश सिंह , एपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार सिंह , प्रधान रामकिशोर वर्मा उर्फ बड़कन्ने , अरुण मौर्य , राजन मिश्रा , राजू सिंह , महेंद्र कुमार मौर्य , अमित त्रिपाठी उर्फ भोला , महफूज , रामपाल , राधेलाल , आदि सभी प्रधानों ने स्व. महावीर दत्त शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: