*जौनपुर खबर– प्रयागराज जौनपुर पैसेंजर ट्रेन अप/डाउन को बंद करने का खामियाजा एक्सप्रेस ट्रेनों गोदान एक्सप्रेस को भुगतना पड़ रहा है*
जौनपुर/
*जज सिंह अन्ना ने कहा प्रयागराज संगम जौनपुर पैसेंजर तुरंत चलाई जाए*
जौनपुर/अरुण कुमार दूबे न
प्रयागराज संगम से चलकर जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो सुबह प्रयागराज से 7:00 बजे छूटती थी और जौनपुर 9:00 बजे पहुंची थी को बंद कर दिए जाने से रेलयात्री हलाकान हो गए हैं और जौनपुर के रेल यात्रियों कीअर्थव्यवस्था टूटती नजर आ रही है छात्र छात्राएं अधिवक्ता वादी हॉस्पिटल के मरीज कोर्ट कचहरी दीवानी के लोग अन्य कामों में जाने वाले लोग जो सुबह जौनपुर 9:00 बजे पहुंचते थे इतना ज्यादा परेशान हो गए हैं कि उनको एक्सप्रेस ट्रेनों को पाईप काटकर रोकना पड़ रहा है और एक्सप्रेस ट्रेनें रुक रही है तो दौड़ते हुए रेल यात्रियों को गिरना पढ़ रहा है और गिर कर काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जज सिंह अन्ना सहित समस्त अधिवक्ताओं ने कहा है कि माननीय रेल मंत्री जी, माननीय जीएम उत्तर रेलवे, माननीय चेयरमैन भारतीय रेलवे, माननीय डीआरएम, उत्तर रेलवे चीफ इंजीनियर, रेल भवन नई दिल्ली आप सभी से आग्रह है कि प्रयागराज संगम से चलकर जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अप /डाउन को जो 1 दिसंबर से बंद कर दी गई है को पुनः चालू कराने की कृपा दृष्टि प्रदान करें अन्यथा रेलयात्री प्रयागराज जौनपुर रेलखंड पर आंदोलन करेगे पैसेंजर रेलयात्री एक्सप्रेस ट्रेनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं