
*चोरों ने दो घर खंगाल कर लाखों का माल किया पार ग्रामीणों में दहशत*
पुलिसचौकी क्षेत्र के आस पास गांवों में चोरों के आतंक से जनता परेशान
महाराजगंज/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
स्थानीय थाना क्षेत्र के एबीएस नगर पुलिसचौकी क्षेत्र में आने वाले आसपास गांवों में चोरों का आतंक इस कदर है की जनता में भय व्याप्त है बता दें चोरी की घटनाएं गांव में आम होती जा रही हैं जो पूर्व में भी कई चोरियां हुई लेकिन एक भी चोरी का खुलासा ना होने के कारण ग्रामीणों दहशत का माहौल है वहीं बीती रात लमहन गांव में चोरों ने दो घरों रामजस मिश्रा व इंद्रजीत बिंद के घरों को खंगाल कर लाखों का माल पार कर दिया सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने घर में रखे सामान के बक्शा अलमारी सहित कपड़े बिखरे पड़े थे जिसे देखते ही होश उड़ गए वही डायल 112 पर कॉल करते हुए ABS नगर चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है वही घटनाक्रम मात्र 500 मीटर दूर पर पुलिसचौकी स्थित है जहां चोरों को कोई खौफ नहीं है