
दो टापटेन हिस्ट्रीशीटर को भेजा जेल
कई अपराधिक मामलों में थे संलिप्त
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला (सीतापुर) सदरपुर पुलिस ने दो वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों गिरफ्तार युवक शातिर किस्म के अपराधी थे जो थाना सदरपुर सहित आसपास के थानों में अपराध करते रहते थे।इन पर की अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रिषभ यादव,आरक्षी बृजेश कुमार व कमल कुमार ने सोमवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सुकालीपुर के पास से एक शातिर टापटेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सफी पुत्र सुलेमान निवासी रमद्वारी सदरपुर को एक 315 बोर नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सोमवार सुबह अपने हमराही आरक्षी आशीष यादव के साथ गस्त के दौरान एक हिस्ट्री शीटर टाप टेन शातिर अपराधी सर्वजीत उर्फ बटील पुत्र छोटेलाल निवासी मोहाला मजरा शमशाबाद को मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद गांव के पास से एक अदद नाजायज 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ पकड़ कर आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है।