
*थाना दिवस पे गंभीरता से सुनी प्रभारियों ने समस्या तो जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए दिखाई सख्ती*
महराजगंज/जौनपुर/ अरुण कुमार दूबे
महराजगंज थाना दिवस के अवसर पर आज थाना परिसर में क्षेत्र से आए संबंधित मामले को एसडीएम व थाना प्रभारी के संयुक्त रूप मे बड़ी तनमयता से निस्तारित किया गया।
26/2022 शनिवार को थाना दिवस के साथ ही संविधान दिवस का भी पुनीत दिन रहा। जिसके चलते एसडीएम बदलापुर डा. प्रदीप कुमार थाना परिसर में मौजूद थे। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा सभी उपनिरीक्षकों व थाने में तैनात कर्मियों को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सपथ दिलाया गया, जिसे उपजिलाधिकारी के मौजूद होने पर उन्हीं द्वारा सभी थाना कर्मचारियों व राजस्व कर्मियों संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप निष्ठा निष्पक्ष रूप से संवैधानिक तरीको से कार्यों को निर्वहन करने की सपथ दिलाई गई। एसडीएम ने सभी को उक्त दिवस विस्तृत चर्चा कर जानकारी से आत्मसात करने का कार्य किया। तो थाना प्रभारी शैलेंद्र पाण्डेय ने सभी को अपने दाईत्व व कार्य करने आदि विभागीय दाईत्व व अन्य संबंधित बातो से संबंधित सभी को सिंचित कर प्रभावित किया।
थाना दिवस के उक्त अवसर पर थाने पर आए हुए सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुना समझा गया फरीयादीयों को अपनी पुरी बात रखने का मौका दिया गया सभी ने अपनी पूरी बात रखी जिसे प्रभारी लोगों ने गंभीरता से सुना साथ ही आदेश रहा की हर मामले को गम्भीरता से लेकर जल्द निस्तारित करें। तहसील से कानूनगो व लेखपाल टीम संबंधित मामले की स्थिति समझने के साथ ही सभी प्रार्थना पत्र जल्द निस्तारित कर आख्या रिपोर्ट प्रेसित करने की बात कही।
आज कुल आठ मामले पड़े थे जो राजस्व से संबंधित रहे जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि सात की स्थिति समझने के साथ ही निस्तारण का आदेश दिए गए।
जहां तहसील से कानूनगो अरविंद पाण्डेय, के साथ ही मुख्य रूप से लेखपाल, शैलेंद्र मिश्रा, लेखपाल सतेन्द्र शुक्ला, लेखपाल मनोज वर्मा, लेखपाल दिलशाद अहमद,लेखपाल रामअनंत, लेखपाल राजेश यादव, आदि लोग रहे तो थाने के पुलिसकर्मीयों में मुख्य रूप से एसआई रानाप्रताप सिंह, एसआई हरिद्वार मिश्रा, एसआई मुन्नीलाल कनौजिया, एसआई
जंगबहादुर सिंह,का. प्रमोद मौर्या (विभागीय कम्प्यूटर प्रभारी), का.प्रकाश दिक्षित, म.का.खुशबू सिंह, म.का.अर्पणा शुक्ला, म.का.अनुपमा सिंह, हे.का.दिवान जावेद खां, का.विरेंद्र यादव,पीआरडी चन्द्रभाल सिंह, पीआरडी रमेशचंद्र मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे। थाने पर फरियादीयों के बैठने आदि की उत्तम ब्यवस्था रही। आए हुए फरियादियों के चेहरों पर संतुष्टि और खुशी नजर आ रही थी