
पांच दिवसीय प्रशिक्षण एस्काउट ध्वज अवतरण व राष्ट गान के साथ संपन्न
सवाददाता /सुधीर कुमार मिश्रा
पहला/ सीतापुर विकास खंड पहला के सरैया राजा साहब के किसान इंटर कॉलेज में चल रहे भारत स्काउट्स और गाइड्स उ.प्र. सीतापुर के तत्वाधान में तृतीय सोपान का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को स्काउट ध्वज अवतरण व राष्ट्र गान के साथ सम्पन्न हो गया। शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने कहा कि शिविर में जो कुछ सीखा है उसे अपने जीवन में उतारें। शिविर में जो कुछ सीखने को मिलता है वह किताबों में नहीं मिलता है। स्काउटिंग से नेतृत्व विकास और सीमित संसाधनों में अनुशासित रहते हुए जीवन जीने की कला का ज्ञान होता है। अंतिम दिवस स्काउट गाइड ने तम्बू लगाकर बिना बर्तन के भोजन बनाया और अतिथियों ने टेंट निर्माण का निरीक्षण कर भोजन का आनन्द लिया। शिविर के दौरान प्रशिक्षकों शिवम् मौर्या, अनिल वंशवार, दीप्ति मौर्या, दीपक राठौर व राम बाबू आदि ने ध्वज शिष्टाचार, ध्वज बांधना, प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा, वर्दी, झंडा, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें बन्धन, मार्च पास्ट, दिशा ज्ञान, हाइकिंग तथा बीपी-6 आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा सीटी एवं हाथ के संकेत तथा स्काउटिंग का संक्षिप्त इतिहास बताया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता आरके वर्मा, अनुरुद्ध द्विवेदी ,मनोज मिश्र अंकुर गुप्ता ऋषिकेश विश्वकर्मा शिवाजी वर्मा प्रीति यादव भूपेंद्र सोनकर अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।