
*समाजसेवी जज सिंह अन्ना 20 नवंबर को कटवार बाजार तिराहे पर अपनी मीटिंग जारी रखा जबकि भारी संख्या में फोर्स तैनात थी*
बरसठी/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे/ नैमिष टुडे
जहां थानाध्यक्ष बरसठी 144 धारा बताकर जनता के मुंह पर पाबंदी लगाना चाहते हैं वही जनता अपने मुंह को खोलती हुई बता रही है कि अपहरण किए गए रविंद्र नाथ पाठक जो 29 अक्टूबर की रात 2:00 बजे अपहरण हुए थे आज 22 दिन हो गए अपहरण का सुराग नहीं लगा है क्षेत्रवासी और समस्त नेता असंतुष्ट हैं और चाहते हैं कि थानाध्यक्ष बरसठी से यह मामला जांच का छीन करके जौनपुर जनपद के किसी स्पेशलिस्ट टास्कफोर्स या स्पेशलिस्ट थानाध्यक्ष को दिया जाए और शीघ्र ही जिंदा रविंद्र नाथ पाठक को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाए अन्यथा जनता कह रही है जिलाधिकारी कार्यालय में जज सिंह अन्ना के साथ आमरण अनशन करूंगा । अन्ना के घर रात में 4 पुलिस 3 घंटे बैठी थी और सुबह दो पुलिस बैठी थी थानाध्यक्ष बरसठी का संदेश लेकर के कि आप कहीं भी प्रदर्शन या मीटिंग नहीं कर सकते धारा 144 लगी है जबकि क्षेत्रवासी और समस्त नेता थाना बरसठी की जांच प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं है। क्षेत्रवासी चाहते हैं जनपद के समस्त नेता आवाज उठा दे और समस्त पत्रकार आवाज उठा दे और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक यह बात पहुंचे कि आखिर पुलिस प्रशासन के पास कौन सी प्रक्रिया की कमी आ गई कि वह अभी तक निष्कर्ष पर नहीं पहुंची।