
सीतापुर :मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति/जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति से जुडे विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की गहनता से समीक्षा करते हुये इससे सम्बन्धित जो महत्वपूर्ण कार्य धीमी गाति से क्रियान्वित हो रहे है, पर असतोेंष व्यक्त करते हुये इसे त्वरित गति से निपटाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण से जुडे कार्यो कि मॉनिटरिंग भारत सरकार स्तर से की जा रही है। इसलिए इनको समय से निस्तारित किये जाने में किसी स्तर से भी लापरवाही व हीला हवाली नही होनी चाहिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला पर्यावरण में शासन स्तर पर जिला प्रतिनिधियों को नामित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि जिन नालों का पानी गोमती एवं अन्य सहायक नदियों में गिरता है, वहां पर सीवेज आदि की उचित व्यवस्था पहले से कर ली जाये। इसमें फिल्टर का काम समय से पूर्ण कर लिया जाये। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण, पर्यावरण आदि से जुडे किसी भी कार्य को करने से पहले इनका प्रस्ताव बना लिया जाये। उन्होनें कहा कि सूखे व गीले कूडे को अलग अलग स्टोर किया जाये व डोर टू डोर कूडे को एकत्रित किया जाये। उन्होनें कहा कि जहां जहां वृक्षारोपण संबंधी कार्य अभी अधूरा है, को भी समय से पूर्ण कर लिया जाये।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ब्रज मोहन शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सदर सुशील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।