
*भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में महाविद्यालय में हुआ आयोजन*
लवकुशनगर। शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर में क्रांतिवीर जननायक भगवान विरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में लवकुशनगर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राकेश परमार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक उप जेल लवकुशनगर अनिल पाठक उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एच.सी.अहिरवार नें की कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात मुख्य वक्ता एसडीएम परमार नें भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरूद्ध उनके द्वारा किये गए सशस्त्र संघर्ष एवं योगदान पर प्रकाश डाला विशिष्ठ अतिथि अनिल पाठक ने भगवान बिरसा मुंडा के आदिवासी समाज और देश के लिए दिए गए अविस्मरणीय वलिदान से सीख लेने की बात कही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एच.सी.अहिरवार नें महानायक भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को भी भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर समाज और देश के लिए अपना योगदान देना चाहिए कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संजीव विश्वकर्मा नें किया एवं आभार डॉ बलराम चौरसिया नें व्यक्त किया कार्यक्रम में शैक्षणिक/अशैक्षणिक स्टाफ के साथ महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
अध्यक्ष
अनुविभागीय पत्रकार संघ
दैनिक जागरण ग्वालियर
*सुशील द्विवेदी*