इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

*इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन*

 

*रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित*

 

*प्रयागराज।* शहर में डेंगू के प्रकोप और उससे लगातार हो रही जीवन की क्षति और प्लेटलेट्स की मांग को देखते हुए कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रो संगीता श्रीवास्तव ने संस्था की नैतिक सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए विश्वविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की पहल की। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सीनेट हाल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 71 स्वयं सेवकों, शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु नामांकन किया, जिनमें 41 लोग रक्तदान के लिए अर्ह पाए गए और उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ प्रमोद कटारा के रक्तदान से हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन से सहायक कुलसचिव श्री आशीष पाण्डेय एवं विधि अधिकारी पीयूष मिश्र जी ने रक्तदान किया। डॉ राजू पारघी एवं डॉ सतीश प्रजापति जी ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाले इन 71 रक्तदाताओं में कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय एवं विधि संकाय से स्वैच्छिक रक्तदाता शामिल थे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलसचिव प्रो नरेंद्र शुक्ल, डीन विज्ञान संकाय प्रो शेखर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजेश कुमार गर्ग एवं ड़ा नीतू मिश्रा भी मौजूद थे। इस अवसर पर इस सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्वल्पाहार का वितरण भी किया गया है। स्वल्पाहार का वितरण बेली हास्पिटल एवं HDFC बैंक के सौजन्य से हुआ। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। प्रमाण पत्र देने एवं उत्साहवर्धन के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं आचार्यगण उपस्थित रहे। प्रो0 मनमोहन कृष्ण, प्रो हरिशंकर उपाध्याय, प्रो पंकज कुमार, प्रो हर्ष कुमार, प्रो धनंजय यादव, प्रो राकेश सिंह (वित्त अधिकारी) प्रो एस0आई0 रिजवी , श्री ए0के0 कनौजिया (परीक्षा नियंत्रक) प्रो0 प्रणय कृष्ण, प्रो के एन उत्तम, प्रो. के पी सिंह, प्रो शिवमोहन प्रसाद, प्रो ए0आर0 सिद्दकी, प्रो0 जया कपूर, प्रो0 अर्चना चहल, डॉ बी0के0 सिंह, मेजर हर्ष कुमार, श्रीमान केशव उपाध्याय , डॉ पिंकी सैनी, डॉ रुचि दुबे, डॉ हरबंस सिंह, डॉ. अवनीश चतुर्वेदी, डॉ शशिकांत शुक्ल, डॉ अनूप कुमार, डॉ शिव कुमार यादव, डॉ मुनीश कुमार, डॉ गजुला राजू, डॉ अर्चना शाक्य आदि के हाथों रक्तदाताओं ने अपने प्रशस्ति पत्र प्राप्त कियें। रक्तदान में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की मेडिकल टीम में डॉ संजू शुक्ला, अजय मिश्र, पंकज कुमार,लवलेश चंद्र शुक्ल, भूपेंद्र पाण्डेय, उपासना सुधाकर, सीता देवी, अमन कुमार, सुशील कुमार, अभिनव कुमार, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह और रजत कुमार जी का सहयोग प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री जी ने आयोजित रक्त्दान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकों तथा मेडिकल टीम को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें