
*रेल आंदोलनकारियों ने चालाकी से 5 मिनट सुहेलदेव एक्सप्रेस को मड़ियाहूं स्टेशन पर रोका*
मड़ियाहूं/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव और जौनपुर प्रयागराज संगम अप डाउन पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी में बदलाव मड़ियाहू रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण प्लेटफार्म नंबर 2 का निर्माण आदि समस्याओं को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना 15नवम्बर सुबह 5:00 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू किए हैं और सुहेलदेव एक्सप्रेस मडियाहू में 5 मिनट रेल आंदोलनकारियों द्वारा रोकी गई समस्त अधिकारी आरपीएफ जीआरपी मड़ियाहूं थाना बरसाठी थाना मड़ियाहूं तहसील एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे समाजसेवी जज सिंह अन्ना का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम यह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे बार-बार पुलिस समस्त आंदोलनकारियों को लाठी फटकार ते हुए भगा रही है ।