
सीतापुर डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज आशीष गुप्ता ने बताया कि जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों को अपने उद्योग की स्थापना हेतु भू-उपयोग परिवर्तन कराने, विभिन्न विभागों से जारी होने वाली अनुमति, लाईसेंस, एन०ओ०सी० इत्यादि का प्राप्त म सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय की मंशानुरूप, सीतापुर को निवेश हेतु अधिक अनुकूल, आकर्षक गन्तव्य बनाने तथा ईज आफ डोईंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिये उद्यमियों की सहायतार्थ कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र बिजवार सीतापुर से सम्पर्क किया जा सकता है। ध्यातव्य है कि माह फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिटि होना प्रस्तावित है जिसमें जनपद में नये उद्योग स्थापित करने वाले, स्थापित उद्योगों का विस्तारीकरण करने वाले इच्छुक उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र सीतापुर से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उ०प्र० सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2022, टेक्सटाईल एवं गारमेंट नीति-2022 के माध्यम से अधिक से अधिक उद्यमियों/निवेशकों को काफी बड़ी वित्तीय सहायता पहुंचाने जा रही है।