
राष्ट्रीय परशुराम सेना नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
प्रतापगढ़ ।शहर स्थित देवकली में सरिता सदन पर राष्ट्रीय परशुराम सेना संगठन का विस्तार किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के अनुमोदन पर संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में अखिलेश शुक्ल नीरज को नगर महामंत्री का दायित्व प्रदान किया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं प्रदान की । बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला ने संगठन के लोगो में ऊर्जा भरते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का आह्वान किया । ईडब्ल्यूएस आरक्षण का फैसला आने पर सभी ने खुशी व्यक्त की । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने किया एवम् संचालन मंडल संयोजक अनूप त्रिपाठी द्वारा किया गया । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला मंत्री ज्ञान प्रकाश दुबे, जिला मीडिया प्रभारी मनीष दुबे, जिला महामंत्री अरुण उपाध्याय, अंकित दुबे, प्रमोद शुक्ल, अभिषेक मिश्र, राजन उपाध्याय, कार्तिकेय मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।