
अज्ञात महिला का सिर विहीन धड़ मिले से क्षेत्र में सनसनी
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / थाना रामपुर कलां क्षेत्र के गांव चहारपुर से पूर्व दक्षिण गुलरहिया रोड के निकट मंगलवार की शायं एक गन्ने के खेत में सिर विहीन क्षत बिक्षत धड़ तथा एक हाथ एक पैर पड़े होने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया । सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई । देखने वालो का तांता लग गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामपुर कलां पुलिस को दी । सूचना पर थाना प्रभारी रामपुर कलां मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया । और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी । थाना रामपुर कलां क्षेत्र के ग्राम चहारपुर निवासी रमाकांत त्रिपाठी का गांव के पूर्व दक्षिण गुलरहिया जाने वाले मार्ग पर एक गन्ने का खेत है । मंगलवार को गांव के कुछ महिला पुरुष बकरी चराने गए थे । उन्होने शव पड़ा होने की सूचना गांव में आकर दी । सूचना पाकर ग्रामीणों का तांता लग गया । लोगो ने इसकी सूचना रामपुर कलां पुलिस को दी । सूचना कर थाना प्रभारी रामपुर कलां मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । घटना स्थल से अज्ञात महिला का धड़ एक हाथ एक पैर बरामद कर लिया मगर शरीर के बांकी हिस्से को काफी तलाश करने के बाद भी बरामद नही किया जा सका है । घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान , अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह,सी ओ सिधौली यादवेंद्र यादव भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे । तथा घटना का निरीक्षण किया । योजना बध्द तरीके हत्या किए जाने की आशंता जताई जा रही है ।