
सीतशोक बिनाशक मंदिर पर चल रहा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
संवाददाता
मिश्रिख / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत इंडलवल ग्रांट के मजरा दशरथपुर में स्थित सीता शोक बिनाशक मंदिर पर मंदिर समिति के नेत्रत्व में दिनांक 31 अक्टूबर से 11 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है । कथा का समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक , सायं 4 बजे 7 बजे तक निर्धारित किया गया है । आयोजित कथा में गोडा से पधारे कथा ब्यास परम विव्दान संस्कृताचार्य पंडित अमरनाथ जी अपने मुखार बिंदु श्रोताओं को अमृत मई कथा का रसपान कराकर मंत्र मुग्ध कर रहे है । आयोजित कथा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 11 तक मशहूर धार्मिक आल्हा गायिका काजल सिंह व्दारा आल्हा गायन प्रस्तुत किया जाएगा । दिनांक 10 नवम्बर को ही पूर्ण आहुती व विशाल भंडारे के साथ इस धार्मिक कथा का विसर्जन किया जाएगा ।