
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सिधौली का सर्व सम्मति से हुआ चयन
सीतापुर / तहसील सिधौली में संगठन के विस्तार को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तहसील सिधौली के डाक बंगले में किया गया । आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता गौतम ने भी भाग लिया । इस बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने तहसील सिधौली में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से वरिष्ट पत्रकार मिथिलेश बाजपेई को तहसील सिधौली का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने नवनियिक्त तहसील अध्यक्ष को संगठन के प्रति तन मन धन से समर्पित रहने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मणिकांत त्रिपाठी, श्रवण कुमार मिश्रा, धीरेंद्र श्रीवास्तव, सैय्यद जावेद कासिम , रजनीश कुमार मिश्रा,विजय यादव अनुज मिश्रा व सिधौली के संजय पांडेय , उपेंद्र त्रिपाठी ,रामू शुक्ला , पंकज सिंह ,अतुल तिवारी , हिमांशू शुक्ला , आलोक टिंकल सहित काफी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।